Maharajganj

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली में युवाओं ने दी जीवनदान की मिसाल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर पंचायत घुघली स्थित पंडित कमल कांत बसंती मिश्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने किया। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल रहे। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक कनौजिया ने कहा कि रक्तदान को सर्वोत्तम दान कहा जाता है क्योंकि यह जरूरतमंद की जान बचाने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त, सर्जरी या गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए रक्त अमृत समान है। यह एक सुरक्षित और सरल प्रक्रिया है, जिससे दान करने वाले को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि शरीर में नए रक्त कोशिकाएं बनने से सेहत को लाभ मिलता है। शिविर में भाजपा मंडल महामंत्री निहाल सिंह, आकाश सिंह, मान सिंह, अजय कुमार, जितेंद्र मद्धेशिया, राहुल जायसवाल और ज्योति सिंह ने रक्तदान किया। मौके पर एडिशनल सीएमओ राकेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल